गोपालगंज, अप्रैल 11 -- नियुक्ति पत्र मिलते ही काउंसिलिंग के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों के खिले चेहरे भोरे की रकबा और उचकागांव की छोटका सांखे में दिव्यांग अभ्यर्थी को मिला नियुक्ति पत्र गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। जिले की 48 पंचायतों में ग्राम कचहरी सचिव पद पर बहाली के लिए शुक्रवार को डीपीआरसी में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। इस दौरान जिले के सभी प्रखंडों के रिक्त पड़े पदों के लिए मेधा सूची के हिसाब से अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिन अभ्यर्थियों के कागजात सही पाए गए अभ्यर्थियों की नियुक्ति पत्र वहां के सरपंच एवं बीपीआरओ के हाथो दिया गया। काउंसिलिंग देर शाम तक चलती रहा। नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे खिले हुए थे। काउंसिलिंग के लिए सुबह से ही अभ्यर्थी अपने परिजनों के साथ पहुंचने लगे थे। भोरे की रकबा और उचकागांव की छोटका सांखे पंचायत मे...