छपरा, अप्रैल 8 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिले में ग्राम कचहरी सचिव के प्रथम चरण की काउंसिलिंग सह नियोजन कार्यक्रम के बाद 11 अप्रैल को जिला मुख्यालय के प्रेक्षा गृह में काउंसिलिंग और नियोजन पत्र वितरण होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर मंगलवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह व अपर जिला पंचायत राज पदाधिकारी सुशेन्द्र पाल सिंह ने सरपंचों के साथ बैठक किया बैठक में जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह वा कई अन्य सरपंच शामिल हुए। मालूम हो कि चयनित अभ्यर्थी को नियोजन पत्र संबंधित पंचायत के सरपंच देंगे। सारण जिले में 53 रिक्त पदों के लिए 11 अप्रैल को काउंसिलिंग होगी। पंचायती राज विभाग के अनुसार, सारण में आयोजित की जाने वाली काउंसिलिंग प्रक्रिया में अंतिम मेधा सूची में क्रमांक एक पर मौजूद अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। हालां...