पूर्णिया, मई 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिलाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश पर पूर्णिया जिले में ग्राम कचहरी सचिव के सात रिक्त पदों के लिए बहाली प्रक्रिया के तहत गुरूवार को डीआरसीसी परिसर में प्रथम वरीयता प्राप्त अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कर उपस्थित होने वाले 06 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। यह काउंसलिंग जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार की देखरेख में जिलाधिकारी द्वारा गठित 02 टीमों द्वारा की गई। बता दें कि ग्राम कचहरी सचिवों की नियुक्ति से गांवों में न्याय व्यवस्था को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी और स्थानीय स्तर पर न्यायिक प्रक्रिया को गति मिलेगी। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि सचिव पद के लिए प्राप्त आवेदनों में से प्रथम वरीयता वाले 33 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिसमें 26अभ्यर्थी ने काउंसलिंग में भाग लिया, ...