मुजफ्फरपुर, मार्च 5 -- मुजफ्फरपुर। पंचायती राज विभाग की ओर से ग्राम कचहरी सचिव के रिक्त पदों पर की जा रही नियुक्ति प्रक्रिया में मेधा सूची पर आपत्ति दर्ज नहीं हो पा रही है। आपत्ति दर्ज कराने की पांच मार्च तक अंतिम तिथि है। दरअसल, आपत्ति दर्ज करने को बने पोर्टल पर पहले शपथ पत्र भरना है, फिर अपनी आपत्ति दर्ज करानी है। पोर्टल पर नाम, मोबाइल नंबर, इमेल आईडी से लेकर फाइनल सब्मिशन तक का कोई भी कॉलम सक्रिय नहीं है। इससे आपत्ति दर्ज करने वाले अभ्यर्थी परेशान हैं। अभिषेक कुमार सिंह, रोहित समेत आधा दर्जन अभ्यर्थियों ने इसको लेकर डीएम से शिकायत की है। कहा है कि मुशहरी की कई पंचायतों की सूची धुंधली है। इस कारण इन पंचायतों में गड़बड़ी होने की आशंका है। अभ्यर्थियों ने कहा है कि सूची सही कर डाली जाए। साथ ही आपत्ति के लिए एक सप्ताह और समय दिया जाए।

हिंद...