मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर। पंचायती राज विभाग की ओर से ग्राम कचहरी सचिव पद के लिए संविदा के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। जिले की विभिन्न पंचायतों के लिए आवेदन करने वाले योग्य और अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है। मुशहरी प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के लिए जारी की गयी सूची पढ़ने योग्य नहीं है। सूची में नाम से लेकर कोई भी विवरण स्पष्ट रूप से नहीं दिख रहा है। इस कारण अभ्यर्थियों ने उसमें गड़बड़ी करने की आशंका व्यक्त की है। कहा है कि जानबूझकर इस प्रकार सूची जारी की गयी है ताकि उसे बाद में बदला जा सके। बता दें कि 6000 रुपये प्रतिमाह मानदेय पर ग्राम कचहरी सचिव के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया की जा रही है। अभ्यर्थियों के आवेदन के आधार पर योग्य और अयोग्य की सूची जारी की गयी है। मुशहरी प्रखंड की सभी पंचायतों की...