कटिहार, सितम्बर 7 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय में शनिवार को आयोजित बैठक में ग्राम कचहरी सचिवों ने मानदेय वृद्धि को लेकर तीखी नाराजगी जताई। सचिवों का आरोप है कि बिहार सरकार उनके साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 में बहाली के बाद से वे गांवों के छोटे-मोटे विवादों को निपटाने में ग्राम कचहरी का सहयोग कर रहे हैं, जिससे न्यायालयों पर बोझ घटा है। इसके साथ ही जनगणना, बीएलओ, राजस्व महाअभियान सहित कई कार्यों में भी सचिवों की अहम भूमिका रही है। सचिवों ने बताया कि अब तक उन्हें मात्र 6000 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिल रहा था। हाल ही में कैबिनेट की बैठक में इसमें सिर्फ तीन हजार रुपये की वृद्धि की गई है, जिससे कुल मानदेय नौ हजार रुपये ही होगा। सचिवों का कहना है कि पंचायती राज व्यवस्था में बाद में बहाल अन्य संवि...