जहानाबाद, अप्रैल 9 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिले की 27 पंचायतों में ग्राम सचिव की रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए 11 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। जिसकी तैयारी को लेकर जिला पंचायत राज पदाधिकारी धनंजय त्रिपाठी के नेतृत्व में डीपीआरसी भवन में डेमो किया गया। जिला पंचायत राज पदाधिकारी डेमो के माध्यम से उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों को 11 अप्रैल को ग्राम कचहरी सचिव के रिक्त पदों पर बहाली के लिए होने वाले काउंसलिंग के लिए नियमों एवं तौर तरीकों के बारे में गहन जानकारी दी। जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि काउंसलिंग में पूरी पारदर्शिता बताने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अभ्यर्थियों को दो प्रति में दस्तावेज लाने होंगे। दस्तावेज स्व अभिप्रमाणित होंगे। अभ्यर्थियों की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है। काउंसलिंग के बाद दस्तावे...