खगडि़या, अगस्त 7 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी प्रखंड अंतर्गत रामपुर ग्राम कचहरी में स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव पर झंडोत्तोलन के लिए वयोवृद्ध नागरिक का चयन किया गया। बैठक में लोगों ने सर्वसम्मति से फतेहपुर गांव के 92 वर्षीय बह्मदेव पंडित को ग्राम कचहरी में झंडोत्तोलन करने के लिए उनका चयन कर उन्हें न्योता दिया गया। सरपंच नूर आलम ने बताया कि 92 वर्षीय बह्मदेव पंडित पंचातय में सबसे वयोवृद्ध हैं। रामपुर ग्राम कचहरी के न्यायालय में सम्मान के साथ राष्ट्रध्वज फहराने का मौका दिया जाता है। इस मौके पर रामपुर पंचायत के दर्जनों ग्रामीण एवं पंचायत प्रतिनिधी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...