लखीसराय, जून 6 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर 34 पंचायतों के लिए ग्राम कचहरी न्यायमित्रों को डीपीओ संजय कुमार द्वारा नियोजन पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग और दस्तावेज सत्यापन से हुई। चार समर्पित टीमों द्वारा शैक्षणिक योग्यता, पहचान-पत्र एवं महिला अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन में प्रस्तुत प्रमाणपत्रों की बारीकी से जांच की गई। दस्तावेज सत्यापन के उपरांत नियोजन पत्र वितरण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार व पंचायत सचिवों की उपस्थिति में किया गया। नियुक्त न्यायमित्रों को ग्राम कचहरी के कानूनी स्वरूप, न्याय प्रक्रिया में उनकी भूमिका तथा नागरिक अधिकारों की रक्षा के संदर्भ में भी दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। डीपीओ ने कहा कि यह नियुक्ति...