मधुबनी, दिसम्बर 15 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर कोसी आईबी पर सोमवार को प्रखंड सरपंच-पंच संघ मधेपुर की बैठक हुई। अध्यक्षता मधेपुर प्रखंड सरपंच-पंच संघ के अध्यक्ष मदन कुमार मिश्र ने की। बैठक में जिला सरपंच-पंच संघ मधुबनी का मधवापुर में 23 दिसंबर को प्रस्तावित 19वां स्थापना दिवस समारोह की सफलता को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। साथ ही ग्राम कचहरी की विभिन्न समस्याओं तथा आगामी रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव मदन कुमार मिश्र ने ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का लंबित मासिक नियत भत्ता सहित अन्य मदों का आवंटन आदि के संबंध में कहा कि सभी कार्य के निष्पादन के लिए प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र इन समस्याओं का समाधान होगा। अध्यक्ष मदन ...