औरंगाबाद, अगस्त 30 -- औरंगाबाद सदर प्रखंड के जम्होर ग्राम कचहरी में शुक्रवार को पंच रामदुलार प्रसाद नोनिया के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सह पंच-सरपंच संघ जिलाध्यक्ष पप्पू ज्वाला सिंह ने की। वक्ताओं ने कहा कि स्व. नोनिया लगातार तीन बार ग्राम कचहरी के सदस्य रहे और उन्होंने निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा की। उनके निधन से ग्राम कचहरी और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। इस मौके पर मौजूद लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। शोक सभा में उप सरपंच सतीश वर्मा, पंचायत सेवक सत्येंद्र सिंह, ग्राम कचहरी सचिव सिमरन कुमारी, राजस्व कर्मी नवीन कुमार, पूर्व मुखिया अजीत सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, विनोद मेहता, बनी पासवान, संजय चौधरी, सीताराम, राजकुमार पा...