अररिया, दिसम्बर 7 -- अररिया, निज संवाददाता ग्राम कचहरी सचिव संघ की रविवार को आयोजित बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये।संघ के जिलाध्यक्ष बिपिन कुमार मेहता की अध्यक्षता में अररिया प्रखंड कार्यालय परिसर में जिलास्तरीय बैठक आयोजित किया गया। ग्राम कचहरी संघ के प्रखंड अध्य्क्ष सहित जिले भर के ग्राम कचहरी सचिव ने बैठक में भाग लिया।ग्राम कचहरी सचिवों ने अहम फैसला लिया है कि अब सभी दीवानी और फौजदारी मामलों को ई-ग्राम कचहरी पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।ताकि सुनवाई, रिकॉर्ड और निष्पादन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो सके,ताकि पारदर्शिता रहेगी।इससे ग्राम स्तर पर न्याय प्रणाली आधुनिक और डिजिटल हो सके।ग्राम कचहरी संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि ग्राम कचहरी सचिव संघ ने मानदेय बढ़ाने के लिए रणनीति तैयार किया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि अब तक ग्राम कचहरी का बैंक...