आरा, मार्च 18 -- अगिआंव, संवाद सूत्र। प्रखंड की चार पंचायत पवना, बड़गांव, पोसवा व रतनाढ़ की ग्राम कचहरी सचिव पद के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई। इस दौरान दर्जनों अभ्यर्थी मौजूद थे। बीडीओ मुकेश कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अरविंद कुमार आजाद, प्रखंड नाजिर बैलेंदु कुमार शुक्ल और रजनीकांत की ओर से अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई। इस दौरान रतनाढ़ पंचायत से एक महिला अनुपस्थित पायी गयी, जबकि अगिआंव प्रखंड की चार ग्राम कचहरी के सचिव पद के कुल चार सौ अभ्यर्थियों के आवेदन की जांच बीडीओ की देखरेख में साथ कर संबंधित पोर्टल पर अपलोड किया गया। कई उच्च डिग्रीधारियों ने भी किये आवेदन सचिव पद के लिए कई उच्च डिग्रीधारी अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किये हैं। इनमें एमटेक, बीटेक, पीएचडी जैसे कई उच्च डिग्री वाले भी शामिल हैं। इन्हें मेधा सूची में लाभ मि...