किशनगंज, फरवरी 9 -- बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड विकास पदाधिकारी के कक्ष में शनिवार को ग्राम कचहरी के सचिव की बहाली को लेकर बीडीओ श्री राम पासवान व बीपीआरओ जफर इकबाल की उपस्थिति में नियोजित समिति की बैठक आयोजित की गई। बीडीओ श्री राम पासवान ने इस बाबत बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कैरीबीरपुर, बिशनपुर,मजगामा,तेघरिया, पाटकोइ, डेरामारी, कमलपुर व कुट्टी ग्राम कचहरी में कचहरी सचिव की बहाली होनी है। जिसको लेकर आवेदन पोर्टल पर लिए जा चुके हैं। प्राप्त आवेदन की जांच कर मेधा सूची का निर्माण किया जा रहा है । ग्राम कचहरी सचिव के लिए 11 फरवरी को मेधा सूची का प्रकाशन पोर्टल,ग्राम कचहरी व प्रखंड कार्यालय में किया जाएगा। मेधा सूची पर आपत्ति 15 फरवरी से 01 मार्च तक की जाएगी वही 02 मार्च को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। तद्पश्चात विभाग द्वा...