किशनगंज, दिसम्बर 16 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता ग्राम कचहरी स्तर पर ग्राम कचहरी संचालन नियमावली के तहत प्राप्त दीवानी और फौजदारी मामलों में पक्षकारों को सुलभ और सस्ता न्याय प्राप्त करवाने का सिलसिला जारी है। जानकारी के अनुसार ग्राम कचहरी आनलाइन पोर्टल के माध्यम से कार्य करने के कारण लंबित और निष्पादित मामलों का मासिक प्रतिवेदन बीपीआरओ स्तर पर प्राप्त कराने का निर्देश पूर्व से जारी है। वहीं ग्राम कचहरी का संचालन सुचारू तरीके से जारी रखने के लिए प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को ग्राम कचहरी की न्यायपीठ मामले का समाधान ग्राम कचहरी संचालन नियमावली के तहत कर रही है। मंगलवार को ग्राम कचहरी नटुआपाड़ा के सरपंच मसुद आलम द्वारा ग्राम कचहरी पंच के माध्यम से पक्षकारों को सुनकर मामले का निष्पादन किया। ज्ञात हो कि ग्राम कचहरी संचालन के लिए ग्राम कचहरी सच...