मुजफ्फरपुर, जनवरी 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। थाने और कोर्ट से सरपंच की ग्राम कचहरियों में भारतीय न्याय संहिता से जुड़ी धाराओं के केस सुनवाई के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। पहले आईपीसी की 40 अलग-अलग धाराओं के केस ग्राम कचहिरयों में भेजे जा रहे थे। भारतीय न्याय संहिता में धाराएं परिवर्तित की गई हैं। भारतीय न्याय संहिता में परिवर्तित धाराओं को ग्राम कचहरियों में भेजे जाने संबंधित अधिसूचना जिला पंचायती राज अधिकारी को नहीं मिलने से ऊहापोह की स्थिति है। इस कारण ग्राम कचहरियों में नए कानून से जुड़े केस स्थानांतरित नहीं हो पा रहे हैं। जिला पंचायती राज अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता के तहत परिवर्तित हुई धाराओं से जुड़े केस के स्थानांतरण को लेकर विभाग से निर्देश लिया जाएगा। आईपीसी से परिवर्तित हुई धाराएं सूचीबद्ध हुई हैं। ग्...