देवघर, जून 20 -- करौं, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के निर्देशानुसार धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए शुक्रवार को सिरसा और नागादेरी पंचायत सचिवालय में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। वहीं सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड के अन्य पंचायतों में भी शिविर का आयोजन किया गया। नागादेरी पंचायत भवन में शिविर के माध्यम से मुखिया पिंकी देवी द्वारा आधार कार्ड, जाति, आवासीय, पीएम किसान, राशन कार्ड, पोषण अभियान, पीएम मातृत्व वंदना योजना, मुद्रा लोन, जनधन योजना, जल जीवन मिशन, टीवी मुक्त भारत, मिशन इंद्रधनुष, आयुष्मान भारत कार्ड, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, केसीसी, पीएम किसान क्रेडिट कार्ड आदि योजनाओं के संबंध में लोगों को जानकारी दी गई l मौके पर मुखिया ने पंचायत के लोगो...