रुद्रपुर, अप्रैल 26 -- किच्छा, संवाददाता। ग्राम इंद्रपुर में गेहूं की नाड़ में अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। शनिवार को ग्राम इंद्रपुर में विनय राय के खेत में कटे हुए गेहूं की नाड़ में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आबादी की और बढ़ने लगी। जिससे गांव में हड़कंप मच गया। फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। जिसके बाद ग्रामवासियो ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...