लातेहार, अप्रैल 8 -- बेतला, प्रतिनिधि। बेतला पंचायत के ग्राम अखरा स्थित ठेकहासेमर टोला के दिहाड़ी मजदूरों ने इसवर्ष रामनवमी पूजा की 15वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। मौके पर श्रद्धालुओं ने इसवर्ष भी सप्तमी तिथि गुरुवार को महावीरी झंडा स्थापित कर विधिवत हनुमत पूजा की। अखंड संकीर्तन किया और दशमी तिथि को जुलूस निकाल अखरा यात्री शेड, चौफाल के पास पोखरीखूर्द और कोलपुरवा के झंडे से मिलान कर ग्राम पोखरीकला के श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर पहुंचे। वहां पर विभिन्न अखाड़ों के महावीरी झंडे से सामूहिक मिलान कर मुख्य मार्ग से शिवसागर तालाब सरईडीह पहुंचकर परंपरागत तरीके से जुलूस विसर्जन किया। इसमें पूजा समिति के राका भुइयां, प्रमोद भुइयां, भुवनाथ भुइयां, चंदन भुइयां, बीरेंद्र भुइयां, सुनिल भुइयां आदि ने अहम भूमिका निभाई। मालूम हो कि उक टोला में बसे करीब एक दर...