लखनऊ, जुलाई 8 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों ने एआई के गुर सीखे। डीडीओ, पीडी और बीडीओ को जवाहर भवन स्थित सभाकक्ष में अधिकारियों को एआई के इस्तेमाल के तौर तरीके बताए गए। ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने कहा कि एआई की मदद से कम समय में काम आसानी से पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एआई का इस्तेमाल खुद के शिक्षण में भी अहम है। ब्लॉक स्तर पर तैनात अधिकारी लैपटॉप और टेबलेट रखें ताकि तकनीक का इस्तेमाल सहजता से कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...