बाराबंकी, जून 9 -- बाराबंकी। ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक (पीडी) मनीष कुमार को बीते दो जून को ग्राम्य विकास आयुक्त कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। पत्र जारी करने के बाद तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश संयुक्त सचिव प्रहलाद बरनवाल ने दिए थे। इनके स्थान पर मऊ के तत्कालीन बीडीओ राकेश कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। हाल ही में राकेश कुमार सिंह की पदोन्नति हुई थी। सोमवार को नए पीडी के तौर पर राकेश सिंह कार्यभार ग्रहण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...