चतरा, मई 31 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ग्रामोदय चेतना केंद्र द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र में सत्र 2024-25 सत्रांत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में चतरा के सांसद काली चरण सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। सांसद ने मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए बच्चियों को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बच्चियों को उत्साह बर्धन किया, एवं ग्रामोदय चेतना केंद्र के संस्थापक एवं शिक्षकों को हार्दिक शुभकामना एवं बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...