मुजफ्फर नगर, अप्रैल 24 -- जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सोम प्रकाश ने बताया कि उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा उद्यमी पुरस्कार योजना के तहत जनपद की अच्छी इकाइयों को मण्डल व प्रदेश स्तर पर पुरस्कार प्राप्त करने हेतु विभाग की मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एंव प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में वित्तपोषित एंव स्थापित ऐसी इकाईयां जो विगत तीन वर्षों में स्थापित एंव निरन्तर कार्यरत रही हो रूडकी रोड स्थित जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय से 30 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है। पुरस्कार योजना मद में जनपद व मण्डल स्तर पर प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...