चित्रकूट, मार्च 19 -- चित्रकूट, संवाददाता। ग्रामोदय विश्वविद्यालय स्थित कला विथिका, ललित कला विभाग में ऋतु रंग कला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ कला आचार्य पद्मश्री प्रो श्याम बिहारी अग्रवाल, पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल के कुलगुरु प्रो रामशंकर दुबे, विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा, बीएचयू वाराणसी के आचार्य प्रो आर्यन त्रिपाठी ने किया। चित्रकला व मूर्तिकला प्रदर्शनी में 26 कलाकारों की कृतियों को प्रदर्शित किया गया। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कला प्राध्यापकों एवं शोध छात्रों के साथ अन्य राज्यों के कलाकृतियों को भी इस प्रदर्शनी में स्थान दिया गया। प्रदर्शनी में चित्र, मूर्ति, टेराकोटा, सेरेमिक तथा छाया चित्रों को दिखाया गया। कलाकृतियों मे अभिव्यक्त विषय, रंग एवं भावो को दर्शकों ने सराहा। शुभारंभ में विश्वविद्यालय ...