टिहरी, जून 10 -- पलायन की मार झेल रहे घनसाली विधानसभा के मांदरा गांव में मंगलवार को ग्रामोत्सव से मनाया गया। ग्रामोत्सव के दौरान गांव लोगों से गुलजार दिखा। पिछले 10 वर्षों से प्रवासी व अप्रवासी ग्रामीणों की मदद से ग्रामोत्सव आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर अधिकांश प्रवासियों ने गांव की ओर रुख कर वीरान होते गांव में अब चकाचौंध देखने को मिल रही है। ग्रामीण राजेंद्र नौटियाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार से त्रिदेवों का यहां अनुष्ठान किया जा रहा है। जिसमें गांव क्षेत्र के तमाम देवी-देवताओं का दाणियां धाम में आहवान कर सभी को एकत्रित किया गया है। क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की गई है। वहीं उन्होंने बताया कि मान्दरा गांव पलायन की गंभीर समस्या से गुजर रहा है। जबकि पिछले कई वर्षों से ग्रामोत्सव कार्यक्रम से पला...