सोनभद्र, जनवरी 15 -- दुद्धी,हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के गुलालझरिया गाँव के पंचायत भवन पर गुरुवार को ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव ने ग्रामोत्सव के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में कठपुतली, रस्साकसी सहित अन्य प्रतियोगिता के माध्यम से जन जागरूकता अभियान सफल बनाया गया। इसके बाद गाँव के जरूरतमंदों में करीब चार सौ कंबल, साल टोपी, स्वेटर आदि वितरित की गई। ग्रामोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान श्री यादव ने आम जनमानस से अपील किया कि एक दूसरे के दिखावे में कोई भी संस्कार कार्यक्रम का आयोजन न किया जाय और किसी भी आयोजन के लिए कर्ज लेना उचित नहीं हैं, आज बदलते परिवेश में लोग फिजूल खर्च कर रहे हैं। जिससे कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा हैं...