रुडकी, मार्च 13 -- लक्सर, संवाददाता। ग्रामोत्थान परियोजना के पीडी (परियोजना प्रबंधक) बबेंद्र रावत ने गुरुवार को लक्सर विकासखंड मुख्यालय पहुंचकर बीडीओ लक्सर व उनके अधीनस्त अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में परियोजना के क्रियान्वयन को बेहतर बनाने को लेकर सभी से सुझाव मांगे गए। पीडी रावत ने कहा कि सही व संतुष्ट जीवन जीने के लिए हमारे पास अच्छा रोजगार होना सबसे बड़ी जरूरत है। इसलिए सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर फोकस कर रही है। ग्रामोत्थान परियोजना इसी उद्देश्य से शुरू की गई है। उन्होंने दावा किया कि इस परियोजना से स्वरोजगार के नए और बेहतर अवसर पैदा होंगे। बैठक में बीडीओ लक्सर पवन सैनी के साथ परियोजना सहायक प्रकाश सिंह बिष्ट तथा आईटी अधिकारी अमित सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...