गोरखपुर, जून 15 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बार बहु-स्तरीय स्तरीकृत रैंडम सैंपलिंग पद्धति के आधार पर गोरखपुर मण्डल के जनपदों गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज और कुशीनगर में सार्वजनिक स्थलों, संयंत्रों और नागरिक सहभागिता के आधार पर समग्र मूल्यांकन किया जाएगा। इस कड़ी में शनिवार को लखनऊ में जनपद स्तर से नामित जिला कंसल्टेंट का एक दिनी प्रशिक्षण कार्यशाला भी हुई। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 में सर्वेक्षण हुआ लेकिन परिणाम ही घोषित नहीं हो सका। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2024 में तैयारियां चलती रहीं, लेकिन अंतिम समय में सर्वेक्षण टीमें ही नहीं आई। अब एक बार फिर स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की जोरशोर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के ल...