बेगुसराय, जुलाई 8 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में जर्जर ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण योजना का शिलान्यास सोमवार को विधायक राजबंसी महतो ने किया। इनके द्वारा दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव में सामुदायिक भवन से चलकी मुख्य सड़क तक जाने वाली ग्रामीण सड़क के पीसीसीकरण, बरियारपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत मसुराज गांव से बलुआहा होते हुए सिरसी गांव जाने वाली ग्रामीण सड़क के सुदृढ़ीकरण, सागी पंचायत में इस्माइला टोला से मब्बी मुख्य सड़क तक जाने वाले पथ के पीसीसीकरण, सागी हाट से नारायणपुर जाने वाली ग्रामीण सड़क के पीसीसीकरण तथा मेघौल पंचायत के मलमल्ला गांव में सड़क के पीसीसीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया। मौके पर चंदन कुमार यादव, विमल यादव, विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा, राजद के त्रिवेणी महतो आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...