बोकारो, मई 23 -- कारो, प्रतिनिधि। जिला परिषद सभागार में गुरुवार को जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के 89 पदों पर नव चयनित सेविका-सहायिकाओं का जिला स्तरीय दो दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ उपायुक्त विजया जाधव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, नव चयनित सेविका व सहायिका ने किया। मौके पर सहायक जनसंपर्क अविनाश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका व सहायिका की क्या भूमिका है, क्या करना है इसकी जानकारी सही से प्राप्त करने को कहा। आंगनबाड़ी केंद्रों के सफल संचालन में सेविका-सहायिकाओं का अहम भूमिका है। किशोरियों, गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, बच्चों को पोषण, स्वास्थ्य, उनकी प्रारंभिक शिक्षा सब ...