चाईबासा, मार्च 18 -- नोवामुंडी, संवाददाता। प्रखंड के कोटगढ़ गांव के मुंडा रोया चातोंबा और मुखिया बामिया चंपिया की उपस्थिति में रविवार को छोटा कुमिरता गांव में बैठक हुई। इस बैठक में कोटगढ़, छोटा कुमिरता, कुटिंगता, परम कुमिरता गांव के ग्रामीण पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग की। बैठक में कहा गया कि गांव के सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिये सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने में काफी समय लगा है। परम कुमिरता में संचालित गिट्टी क्रशर प्लांट से इसी सड़क पर ओवरलोड गिट्टी लदे गाड़ियां चलाना शुरू कर दिया गया है। इसी को लेकर ग्रामीण सड़क पर बिछाई गई गिट्टी उखड़ने लगा है। ग्रामीणों ने बताया कि कहीं-कहीं पर जमीन मालिकों ने स्वेक्षा से रास्ते के लिये जमीन छोड़ दी है।अब उसी सड़क पर भारी गाड़ी चलाया जा रहा है। बताया कि छोटा कु...