बुलंदशहर, अगस्त 13 -- अहार रोड पर पानी की निकासी न होने के कारण एक दर्जन गांव के ग्रामीण पानी में होकर निकलने कों मजबूर है। अनूपशहर-अहार रोड पर काफी दूर तक खेतों का पानी सड़क पर आकर बह रहा है। जिससे अहार रोड पर बसे गांव पहाड़पुर, बच्ची खेड़ा, तोरई, सिरोरा, पचदेवरा, मारकपुर, खलिकपुर, हसनपुर, अहार आदि गांव के लोगों को एक फीट पानी में होकर निकलना पड़ रहा है। जिससे नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गत वर्ष भी इस सड़क पर लगातार कई दिन तक पानी में होकर निकलना पड़ा था। अहार जाने वाली सड़क तथा गंगा जी की धारा के मध्य एक विशाल तालाब बना हुआ है। तलाब भर जाने के बाद अहार रोड का पानी सड़क पर रुकने लगता है। यदि तालाब के पानी की गंगा की और निकासी की व्यवस्था बन जाए तो समस्या का समाधान हो जाएगा। इस संदर्भ में कांग्रेस नेता ज्ञानेंद्र सिंह...