आरा, अगस्त 18 -- -आरा-सहार मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर ट्रॉली और टेंट लगाकर ग्रामीणों ने किया जाम अगिआंव, संवाद सूत्र। जर्जर और गड्ढों में तब्दील नोनउर-वरुणा ग्रामीण सड़क की मरम्मत नहीं होने से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह करीब नौ बजे से ही नारायणपुर थाना क्षेत्र के वरुणा चौक को जाम कर दिया। ट्रैक्टर ट्रॉली और टेंट लगाकर ग्रामीण सड़क पर बैठ गये और आरा-सहार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इससे थोड़ी ही देर में सड़क के दोनों ओर जाम में फंसे वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सड़क जाम में सहार थाना क्षेत्र के नोनउर, बजरेया, नाड़ी, मुजफ्फरपुर, वंशीडिहरी, माधोपुर सहित अन्य कई गांवों के सैकड़ों ग्रामीण थे। बताया कि आसपास के करीब 20 गांवों के ग्रामीणों की ओर से यह ग्रामीण सड़क मार्ग का उयोग किया जाता है। यह सड़क एक ओर आरा-सहार और दूसरी ओर नासरीगंज-सकड्डी स्ट...