मोतिहारी, अगस्त 4 -- तुरकौलिया, निसं। रघुनाथपुर में भाजपा की पंचायत कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने शिरकत की। इस कार्यशाला में मतदाता पुनरीक्षण, बूथ समिति सत्यापन और निर्माण, मतदाता संपर्क अभियान सहित संगठन को मजबूत बनाने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि हरसिद्धि में हर ग्रामीण सड़क को मुख्य सड़क से जोड़ने का काम किया गया है, जो भी कार्य अधूरा है, उसे पूरा कराने के लिए वे वचनबद्ध हैं। विस चुनाव को देखते हुए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को अभी से ही जुट जाना होगा। उन्होंने कहा कि पीएम के सपनों को साकार करने के लिए गांव-गांव में कार्यकर्ताओं को जनउपयोगी योजनाओं की जानकारी देनी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...