बेगुसराय, जुलाई 29 -- बीहट, निज संवाददाता। ग्रामीण कार्य विभाग के मातहत बरौनी में होने वाले 14 सड़कों के निर्माण व मरम्मत कार्य की रफ्तार बेहद ही धीमी है। पूरे बरसात लोगों को जर्जर सड़क से ही आवाजाही करनी होगी। छह माह पूर्व ही सभी सड़कों का टेंडर हो चुका है। अभी सात सड़कों के निर्माण व मरम्मत को लेकर प्राथमिक स्तर पर ही कार्य शुरू हुआ है। शेष सात सड़क निर्माण का कार्य भी अबतक शुरू नहीं किया जा सका है। सड़क निर्माण के बाबत ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता गणेश मंडल ने बताया कि बहुत जल्द सभी सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। बथौली चौक के निकट जर्जर सड़क पर जलजमाव के कारण लोग अक्सर गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। हलांकि बथौली ढ़ाला एनएच 31 से सहुरी फुलकारी तक आठ किलोमीटर में बनने वाले सड़क में बथौली ढ़ाला से लेकर बथौली चौक तक तथा बखतपुर स...