बेगुसराय, सितम्बर 16 -- बीहट, निज संवाददाता। जांच कमेटी के निरीक्षण के क्रम में बरौनी प्रखंड के बभनगामा में बभनगामा से कारीचक तक बनी सड़क के निर्माण में कई तरह की अनियमितता की बात सामने आई है। जांच टीम के सदस्यों को स्थानीय लोगों ने प्राक्कलन के अनुरूप सड़क लाई नहीं करने, सड़क निर्माण की गुणवत्ता घटिया रहने, कई जगहों पर सड़क में गिट्टी दिखने की शिकायत की। जांच टीम के सदस्यों भी जांच में मामले को सही पाया। जांच टीम के सदस्यों ने बताया कि वे जांच प्रतिवेदन जिलाधिकारी को देंगे। जांच टीम में बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, बीहट नगर परिषद के सहायक अभियंता अनुराग कुमार, जेई रंधीर कुमार, स्थानीय मुखिया मो. मोख्तार, मुखिया प्रतिनिधि जयजय राम सहनी समेत अन्य शामिल थे। बरौनी प्रखंड के बभनगामा तथा सहुरी में ग्रामीण कार्य विभाग के तहत कुल चार सड़क निर्माण होना ...