बेगुसराय, अक्टूबर 22 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के सभागार में बुधवार को सभी नवनियुक्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसरों (सीएचओ) के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें गढ़पुरा, खोदावंदपुर, मंसूरचक, मटिहानी, नावकोठी, साहेबपुरकमाल, सदर प्रखंड, शाम्हो एवं तेघड़ा प्रखंड के सीएचओ शामिल हुए। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के स्वास्थ्य विभाग की एक महत्वपूर्ण पहल थी। इसका उद्देश्य नव-नियुक्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसरों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की बारीकियों, कार्यप्रणाली और स्वास्थ्य तंत्र की संरचना से परिचित कराना था। ताकि वे आगामी दिनों में अपने-अपने स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण एवं जनहितैषी सेवाएं प्रदान कर सकें। कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) ग...