बिहारशरीफ, जुलाई 30 -- फीडबैक देने के लिए बुधवार को समय सीमा हुई समाप्त अब भारत सरकार की टीम आयेगी जमीनी हकीकत जानने बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। ग्रामीण स्वच्छता मिशन के कार्यों के लिए फीडबैक देने की समय सीमा बुधवार को समाप्त हो गयी। गांवों की स्वच्छता के बारे में जिले के महज 65 हजार लोगों ने फीडबैक दिया है। फीडबैक देने में सबसे अधिक भागीदारी युवाओं व अधेड़ उम्र के लोगों ने निभायी। फीडबैक देने वालों में 75 फीसदी लोग 25 से लेकर 55 साल की उम्र के हैं। अब भारत सरकार की टीम जमीनी हकीकत जानने के लिए गांव आएगी। इसके बाद गांवों व पंचायतों को स्वच्छता के लिए रैंकिंग दी जाएगी। ग्रामीण स्वच्छता में नालंदा को बेहतर रैकिंग प्राप्त हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कई स्तरों पर प्रयास किया गया है। देखना यह होगा यह प्रयास कितना कारगार साबित होता है। नालंदा...