जहानाबाद, सितम्बर 8 -- रतनी, निज संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं कर्मी संघ के आह्वान पर आठ सुत्री मांग को लेकर स्वच्छता पर्यवेक्षको की दसवें दिन भी हड़ताल जारी रही। स्वच्छताकर्मी के हड़ताल पर रहने से गांव के चौक व चौराहे तथा हाट बाजार में गंदगी की अंबर लगने लगा है। संघ के जिला महासचिव ने बताया कि सरकार से हम सबों की आठ सुत्री मांग है। जिसमें प्रमुख मांग स्वच्छता पर्यवेक्षकों को अंशकालिक से हटाकर पुर्णकालिक किया जाय है। स्वच्छता पर्यवेक्षक को 60 वर्षों तक का सेवाकाल करते हुए स्थायीकरण एवं वेतन वृद्धि के साथ बकाया वेतन भुगतान किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...