हजारीबाग, अप्रैल 24 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर स्थानीय केबी महिला महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग ने एक कार्यक्रम का आयोजन विभागाध्यक्ष एमएन पुष्पा कुजूर की अध्यक्षता में की गई। इस कार्यक्रम में विभागीय शिक्षक, तृतीय एवं पंचम समसत्र की सैकड़ों छात्राएं शामिल रहीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभागीय शिक्षक डॉ संजय कुमार साहु ने ग्रामीण स्थानीय स्वशासन को भारतीय लोकतंत्र की रीढ़ बताते आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की आधारशिला कहा। डॉ आलोक कुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय स्वशासन ने देश की आधी आबादी को शासन-व्यवस्था में निपुण होने का सुअवसर सरकार ने दिया है। महिलाएं अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। विभागाध्यक्ष पुष्पा कुजूर ने बताया कि झारखंड पंचायती राज व्यवस्थ...