कटिहार, जून 17 -- बरारी, संवाद सूत्र बरारी प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में सोमवार को प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक बीस सूत्री के अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रतीक्षारत लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने और उन्हें शीघ्र लाभ दिलाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थिति, फसल क्षति मुआवजा, नल-जल योजना की प्रगति तथा राजस्व विभाग में रैयतों की समस्याओं को लेकर संबंधित पदाधिकारियों से जवाब मांगा। सदस्यों ने ग्रामीण स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं पर ध्यान आकृष्ट कराया। बैठक में उठाए गए विषयों का ध्यानपूर्वक संज्ञान लेते हुए बीडीओ किशोर कुणाल ने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिया और क...