लखनऊ, नवम्बर 4 -- नगर सीमा में शामिल 88 गांव के प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों का संवर्ग बदलेगा। बीएसए ने बीईओ को जारी आदेश में शिक्षकों से सहमति शपथ पत्र मांगा है। नगरीय संवर्ग में शामिल होने के बाद इनका नगर के स्कूलों में समायोजन व तबादला हो सकेगा। इससे नगर के स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी। वर्ष 2019 में लखनऊ के 88 गांव नगर निगम की सीमा में शामिल हुए थे। इन गांवों के करीब 150 स्कूल नगर क्षेत्र में आ गए थे, लेकिन शासन की अधिसूचना जारी न होने से ये शिक्षक नगरीय संवर्ग में अभी तक शामिल नहीं हुए हैं। अब शासन की अधीसूचना जारी होने के बाद ग्रामीण के ये स्कूल नगर में शामिल हो गए हैं। बीएसए राम प्रवेश ने शिक्षकों के नगरीय संवर्ग में शामिल किये जाने आदेश जारी किया है। खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं कि शिक्षकों से नगरीय संवर्ग...