हाजीपुर, फरवरी 25 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि हाजीपुर विद्युत सब डिविजन क्षेत्र में राजस्व वसूली अभियान जारी। सहायक विद्युत अभियंता नेहा चौधरी के नेतृत्व में कनीय अभियंता अनिल कुमार ने ग्रामीण सेक्शन दिग्घी में डोर-टू-डोर राजस्व वसूली अभियान चलाया। कनीय अभियंता ने बताया कि राजस्व वसूली के दौरान बकायेदार उपभोक्ताओं से करीब तीन लाख रुपये राजस्व की वसूली की गई। उन्होंने बताया कि बकायेदार उपभोक्ताओं की सूची के आधार पर उपभोक्ताओं को बिजली गुल भुगतान के लिए प्रेरित किया जाता है, लेकिन भुगतान से पिछड़ने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटे जा रहे हैं। सोमवार को 12 से बकायेदार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया है। हालांकि जिन उपभोक्ता ने बकाया बिल का भुगतान किया है उनका बिजली कनेक्शन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...