लखनऊ, मार्च 11 -- ग्रामीण इलाकों में स्थित सीएचसी यानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर अक्सर रात के समय डॉक्टर नहीं मिलते। इस संबंध में मंडलायुक्त कार्यालय में कई शिकायतें पहुंची हैं। ऐसे में चिकित्सा स्वास्थ्य की मंडलीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने सीएमओ को चेकिंग कराने का निर्देश दिया है। कहा है कि अपने स्तर से औचक जांच कराएं कि सीएचसी में रात के समय चिकित्सक मौजूद रहते हैं या नहीं। यदि कहीं कोई चिकित्सक या स्टाफ ड्यूटी से गायब मिलता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई कर इसकी रिपोर्ट दें। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रात्रिकालीन सेवाएं, प्रसव सेवाएं व अन्य ओपीडी सेवाएं चाक चौबस्त हों, इसकी निगरानी करें। सीएचसी पर मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिलता तो जिला व अन्य बड़े अस्पतालों पर मरीजों का दबाव बढ़ता है। कमिश्नर रोशन जैकब ने क...