मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी साधन समिति बरला का शुभारंभ एआर कापरेटिव अरिमर्दन सिंह गौड ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि नई समिति पर किसानों को खाद, लोन व सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभ पहुंचाया जाएंगा। मंगलवार को नवनिर्मित बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति परिसर में हवन का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के गांव बरला, ताजपुर, रेत्तानगला, खोजानगला, कुतुबपुर व मांडला के दर्जनों किसानों व गणमान्य लोगों ने आहुति दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एआर कापरेटिव अरिमर्दन सिंह ने कहा कि सरकार के निर्देश पर बी-पैक्स छपार से आठ गांव को हटाकर बरला में नई समिति का निर्माण किया गया है ताकि किसानों को सरकार की योजनाओं का ओर अधिक लाभ मिल सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख पीतम सिंह ने की। इ...