चंदौली, दिसम्बर 20 -- शहाबगंज,हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड के किडिहीरा सिंघरौल ग्राम पंचायत में जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से जन चौपाल का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एडीओ आईएसबी अजय सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जन चौपाल में ग्रामीणों की बड़ी संख्या में सहभागिता देखने को मिली। एडीओ आईएसबी अजय सिंह ने चौपाल के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जन चौपाल सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का सशक्त माध्यम है। इसके जरिए ग्रामीण अपनी समस्याओं को सीधे अधिकारियों के समक्ष रख सकते हैं और उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक रहें और पात्रता के अनुसार आवेदन करें जन चौपाल में ग्राम विक...