अररिया, सितम्बर 17 -- वित्तीय साक्षरता के लिए सामुदायिक मेले का हुआ आयोजन अररिया प्रखंड के रामपुर मोहनपुर पंचायत में लगा मेला अररिया, वरीय संवाददाता अररिया सदर प्रखंड के रामपुर मोहनपुर पंचायत भवन में मंगलवार को लर्निंग लिंक फाउंडेशन एवं आईआईएफएल समस्ता माइक्रोफाइनेंस के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता सामुदायिक मेला का आयोजन किया गया। मेले में विशेष रूप से उन ग्रामीणों ने भाग लिया जिन्होंने पहले ही लर्निंग लिंक फाउंडेशन के माध्यम से वित्तीय साक्षरता की ट्रेनिंग प्राप्त की थी। आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को सरकारी योजनाओं और वित्तीय सेवाओं से जोड़ना था। मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सुकन्या समृद्धि योजना, कन्या उत्थान योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा यो...