फरीदाबाद, जून 9 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। ब्लॉक फरीदाबाद के 55 ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को मार्च से मई तक का वेतन अब तक नहीं मिला है, जिससे वे आर्थिक संकट में हैं। इसको लेकर कर्मचारियों ने 10 जून को कार्यालय का घेराव करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि इन कर्मचारियों ने 2 जून को ओल्ड फरीदाबाद बीडीपीओ कार्यालय के सामने 24 घंटे का धरना दिया था। अधिकारियों ने एक सप्ताह में वेतन दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं हुआ। यूनियन नेताओं ने उपायुक्त कार्यालय में 25 अप्रैल, 6 मई और 15 मई को मिलकर ज्ञापन दिए, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। यूनियन के जिला अध्यक्ष देवीराम, सचिव राजू और कोषाध्यक्ष दिनेश पाली ने बताया कि अब 10 जून को सभी ग्रामीण सफाई कर्मचारी बीडीपीओ कार्यालय का घेराव करेंगे और अगर फिर भी वेतन नही...