पूर्णिया, नवम्बर 9 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। चक पंचायत के वार्ड नंबर 4 में स्थित एक ग्रामीण मुख्य सड़क पिछले कई वर्षों से पूरी तरह उपेक्षा का शिकार है। मुख्य सड़क से पूरब दिशा की ओर जाने वाली यह सड़क अब जंगल और झाड़ियों से ढकी पड़ी है जिससे उसका अस्तित्व तक पहचानना मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासी और पूर्व सरपंच विनोद कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों को सड़क की दुर्दशा से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सड़क की जर्जर हालत और आसपास उग आए घने पेड़-पौधों के कारण लोगों का चलना तक मुश्किल हो गया है। ग्रामीण राजकुमार लहरी, कुमोद सिंह, हीरालाल और विवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस सड़क की स्थिति सबसे अधिक किसानों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। खेतों से अनाज, चारा और अन्य सामान ले जाना और लाना एक ब...