अल्मोड़ा, जून 28 -- अल्मोड़ा। नगर व आसपास के क्षेत्रों में सुबह रिमझिम बारिश हुई। वहीं, अब बादल छंटने लगे हैं और धूप खिलनी शुरू हो गई है। वहीं, बारिश के कारण चलनीछीना चौपड़ा पर मलबा आ गया है। इससे आवाजाही बाधित हो गई है। सड़क से जुड़े लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। हालांकि अन्य सड़कों पर यातायात सुचारू कर दिया गया है। इससे लोगों को काफी राहत मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...